अर्जेंटीना का स्वतंत्रता दिवस

9 जुलाई को प्रत्येक साल अर्जेंटीना गणराज्य में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि आज ही के दिन यानी 9 जुलाई 1816 को अर्जेंटीना स्पेन के शासन से आजाद हुए। 9 जुलाई 1816 को अर्जेंटीना की स्वतंत्रता की घोषणापत्र पर हस्ताक्षर की गई , जिसे 1941 में राष्ट्रीय ऐतिहासिक स्मारक के रूप में घोषित किया गया था। इस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के साथ ही अर्जेंटीना ने स्पेनिश राजशाही से अपनी राजनीतिक स्वतंत्रता की घोषणा की और सभी विदेशी प्रभुत्व से मुक्त हो गए।
अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह दक्षिण अमेरिका महादेश का ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है। इसकी राजधानी ब्यूनस आयर्स है। अर्जेंटीना का नाम अर्जेंटम से पड़ा जिसका अर्थ चांदी होता है। आरंभ में यह स्पेन का औपनिवेशिक देश था, परंतु सन 1810 में देश की जनता ने स्पेन की सत्ता के विरुद्ध विद्रोह शुरू कर दिया जिसके परिणाम स्वरुप 1816 में यह स्वतंत्र हो पाया । हालांकि स्थाई सरकार की स्थापना 1853 से में संभव हो पाया।

You cannot copy content of this page