बिलकिस मीर : कश्मीरी मीर जो पेरिस ओलंपिक में जूरी के तौर पर चुनी गई पहली भारतीय महिला है।

कश्मीर की जल की रानी कहीं जाने वाली बिलकिस मीर ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक में बतौर जूरी मेंबर बन गई है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली 36 साल की बिलकिस मीर प्रतिष्ठित ओलंपिक खेलों में यह भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला होंगी। आपको बता दें की बिलकिस मीर लंबे समय से वॉटर स्पोर्ट्स से जुड़ी रही है। वह कयाकिंग और कैनोइंग की वॉटर स्पोर्ट्स की चैंपियन भी रह चुकी है। इसके साथ ही चीन में आयोजित हुए पिछले एशियन गेम्स में भी जूरी मेंबर में शामिल होने वाली वह एकमात्र भारतीय महिला थी।

डल झील से शुरूआत किया अपना सफर
बिलकिस मीर श्रीनगर की पूर्व वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियन के साथ-साथ ट्रेनर भी है। उन्होंने अपने सुनहरे करियर की सफर आज से 30 साल पहले डल झील से शुरू की थी। बिलकिस ने दर्जनों नेशनल और इंटरनेशनल वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया, और अपने साथ-साथ इस देश का नाम भी रोशन किया। अब वह खेलों की दुनिया के सबसे बड़े मंच पर जूरी मेंबर की भूमिका में नजर आएगी।

डल झील से शुरूआत किया अपना सफर

बिलकिस मीर ने कहा यह सपना सच होने जैसा है।
पेरिस ओलंपिक की जूरी मेंबर के रूप में चयनित होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बिलकिस ने कहा कि – यह एक प्रकार से सपनों का सच होने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। बिलकिस मीर ने हर्ष जताते हुए कहा कि – पेरिस ओलंपिक सबसे बड़ा है। मैं आभारी हूं और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश को यह सम्मान दिलवा सकी।उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि– जम्मू कश्मीर में एक अद्भुत जल क्षेत्र हैं और यही कारण है कि हमारे पास अद्भुत प्रतिभाएं है।
जूरी मेंबर के सवाल पर उन्होंने कहा कि– इस क्षेत्र में यूरोपीय देश हमेशा हर देश से आगे रहा है। इस बार भी केवल दो ही एशियाई देश है, जो इसका प्रतिनिधित्व कर रहा है। एक जापान है और दूसरा भारत है जिसका प्रतिनिधित्व मैं कर रही हूं। यह मेरे साथ-साथ हमारे देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान की बात है। आगे जाकर यह हमारे देश के लिए बहुत लाभकारी होगा।

जम्मू कश्मीर में बहुत प्रतिभा है – बिलकिस
बिलकिस मीर से जब यह सवाल किया गया कि – क्या आप जम्मू कश्मीर के युवाओं को आगे बढ़ाने में प्रेरित और मदद करेंगी, तो इस पर जवाब देते हुए कहा कि – जम्मू कश्मीर में युवाओं के अंदर बहुत प्रतिभा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारे जैसे हजारों प्रतिभाएं सामने आएगी। बिलकिस ने आगे बातचीत में कहा कि– मुझे यकीन है कि भविष्य में कश्मीर से कई और बिलकिस मीर निकलेंगे। हमारा प्रदेश प्रतिभाओं से भरा हुआ है और यहां के युवाओं में अनंत संभावनाएं हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में बिलकिस मीर जम्मू कश्मीर और देशभर के अलग-अलग हिस्सों के दर्जनों लड़के लड़कियों को ट्रेनिंग दे रही है।

You cannot copy content of this page