रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद पहली बार बोले पप्पू यादव! कहा बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया है।

Pappu Yadav spoke for the first time after the results of Rupauli assembly by-election! Said Bima Bharti has been made a scapegoat.
Pappu Yadav spoke for the first time after the results of Rupauli assembly by-election! Said Bima Bharti has been made a scapegoat.

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद पहली बार बोल पप्पू यादव! कहा बीमा भारती को बलि का बकरा बनाया गया है।
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मिली करारी हार के बाद सियासी बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। रुपौली उपचुनाव के नतीजे पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजद ने पहले बीमा भारती का इस्तेमाल किया, फिर उन्हें बलि का बकरा बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के राजा और युवराज ने उपचुनाव में अपने सहयोगी दल कांग्रेस और सीपीआई जैसी लेफ्ट पार्टियों से चर्चा तक नहीं की।

पप्पू यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि – पूरे देश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है, मगर बिहार में राजा और युवराज की वजह से इंडिया गठबंधन को हर का सामना करना पड़ा। उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में यह अपने सहयोगी दलों को कोई तवज्जो नहीं देता है। इस उपचुनाव के पहले भी राजद ने ना तो माले, सीपीआई और सीपीएम जैसे लेफ्ट पार्टियों को बुलाया और ना ही कांग्रेस से संपर्क कर कोई बातचीत किया। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो उन्होंने अपने सहयोगी दलों से संपर्क किया और ना ही ढंग से प्रचार किया। प्रचार के नाम पर सिर्फ तेजस्वी यादव आखिरी दिन रुपौली में पिकनिक मनाने गए। वहीं दूसरी तरफ एनडीए के समर्थित प्रत्याशी जदयू के कलाधर मंडल के समर्थन में पूरी सरकार ने एक सप्ताह तक प्रचार किया।

कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल से बचना होगा
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस को राजद से बचने की सलाह तक दे दी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि – बिहार में नीतीश कुमार की जदयू और लालू–तेजस्वी के राजद से जनता का मोह भंग हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि कोसी–सीमांचल और मिथिलांचल में अति पिछड़ा (EBC) वोटरों की संख्या अधिक है, जो अब दोनों ही पार्टियों से छिटक रही है। यहां तक की भाजपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले अगड़ी जाति के वोट भी जातियों को नहीं मिल पा रहा है। इसका ताजा उदाहरण रुपौली उपचुनाव में देखने को मिला। इस उपचुनाव में राजपूत समुदाय ने एकजुट होकर निर्दलीय शंकर सिंह के समर्थन में मतदान किया। सांसद ने कहा कि – रूपौली उपचुनाव के परिणाम ने एक बार फिर साबित किया कि बिहार की जनता नया रास्ता ढूंढ रही है। बिहार इन दोनों पार्टियों (जदयू व राजद) से थक चुकी है। बीजेपी कभी बिहार का विकल्प हो नहीं सकती। कांग्रेस उन्हें नया रास्ता दे सकती है। इसके लिए कांग्रेस को बिहार में नए तरह का गठबंधन बनाना होगा और नए समीकरण के साथ बिहार में आना होगा।

रुपौली उपचुनाव के परिणाम में नया इतिहास रचा

आपको बता दें कि रुपौली उपचुनाव के परिणाम शनिवार को जारी किया गया। इस उपचुनाव में पूर्व लोजपा विधायक व बाहुबली नेता शंकर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 8211 वोटो से हराया। वहीं राजद के प्रत्याशी बीमा भारती तकरीबन 30 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पिछले महीने लोकसभा चुनाव में भी पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने एक बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के प्रत्याशी बीमा भारती को करीब 4 लाख वोटों से पराजित किया।

You cannot copy content of this page