BPSC ने स्वास्थ्य विभाग की 1339 भर्तियां रद्द कर दी, जून में निकाला गया था विज्ञापन

BPSC canceled 1339 recruitments of health department, advertisement was issued in June
BPSC canceled 1339 recruitments of health department, advertisement was issued in June

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई 1339 भर्तियों को रद्द कर दिया है। जिसका आदेश आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दी है। BPSC ने स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1339 पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था।

BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली 1339 भर्तियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने रद्द कर दिया। आयोग ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि – स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में 23 विभागों (स्पेशलिटी) के अधीन सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 1339 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 26.06.2024 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 34/2024 से 56/2024 को विभागीय पत्रांक दिनांक 22.07.2024 के आलोक में तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।

जून माह में निकली थी बहाली

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अंतर्गत निकली इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू हुई थी। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते थे। इस भर्ती के आवेदन के लिए फीस की भुगतान की अंतिम तिथि 26 जुलाई ही था। लेकिन उससे पहले ही BPSC ने परीक्षा को रद्द कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों की बहाली रद्द होने से BPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है।

किस पद में कितनी वैकेंसी थी?

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1339 पदों की बहाली निकली गई जिसमें एनाटॉमी विभाग के लिए 49 पद, एनेस्थेसिया के लिए 99 पद, बायो केमिस्ट्री के लिए 48 पद, डेंटल डिजीज के लिए 23 पद, ओप्थेल्मोलॉजिस्ट के लिए 47 पद, ईएनटी के लिए 50 पद, एफएमटी के लिए 55 पद, माइक्रोबायोलॉजी के लिए 45 पद, मेडिसिन के लिए 119 पद, ऑउटपेडिक के लिए 59 पद, गायनोकोलॉजी व ऑब्सटेट्रिक्स के लिए 88 पद, साइकेट्रिस्ट के लिए 56 पद, साइकोलॉजी के लिए 46 पद,
फार्माकोलॉजी के लिए 39पद, पीएसएम के लिए 45 पद, पाथोलॉजी के लिए 57 पद, पीडियाट्रिक के लिए 74 पद, पीएमआर के लिए 41 पद, रेडियोलॉजी के लिए 64 पद, डरमेटोलॉजी के लिए 56 पद, टीबी एंड चेस्ट के लिए 67 पद, जेरियाट्रिक्स के लिए 36 पद तथा रेडियोथेरेपी के लिए 76 पदों की बहाली निकाली गई थी।

इससे पहले का न्यूज जानने के लिए नीचे के हेडलाईन पर क्लिक करें : –

Leave a Comment

You cannot copy content of this page