
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती–2024 में आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। BPSC ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती–2024 के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। BPSC की ओर से जारी अधिसूचना में इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि को घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए BPSC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तिथि की जानकारी दे दी है।
12–13 अगस्त को संभावित है परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना में के मुताबिक ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती–2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 12 एवं 13 अगस्त 2024 को संभावित है। यानी इस भर्ती के लिए आयोग 12 तथा 13 अगस्त 2024 को परीक्षा ले सकती है। साथ ही आयोग ने इस बात को भी साझा किया कि प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा की तिथि में बदलाव भी हो सकता है।
जल्द ही जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
हालांकि BPSC ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती–2024 का सिर्फ संभावित परीक्षा तिथि ही घोषित किया है अभी तक इस भर्ती से संबंधित प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी नहीं किया है। आयोग के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, उसके लिए परीक्षा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) परीक्षा की तिथि से कुछ दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयोग परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा देंगे। जहां से परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती–2024 के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने पर वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। एडमिट कार्ड का लिंक खुल जाने पर अभ्यर्थी को लॉग इन डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। लॉग इन डिटेल सबमिट करने के बाद आपके स्क्रीन पर प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ओपन हो जाएगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
318 पदों के लिए होगी परीक्षा
आपको बता दें कि BPSC द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के कुल 318 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इन 318 रिक्त पदों में अनारक्षित वर्ग(UR) के लिए 28 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 24 पद, अनुसूचित जनजाति(ST) के लिए 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग(EWS) के लिए 30 पद और पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 15 पद आरक्षित है।
इससे पहले का न्यूज जानने के लिए नीचे के हेडलाईन पर क्लिक करें : –