BPSC TRE – 3.0 Exam : शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले ही दिन 8 मुन्ना भाई धराए।

BPSC TRE – 3.0 Exam: 8 Munna Bhais caught on the first day of the third phase of teacher recruitment exam.
BPSC TRE – 3.0 Exam: 8 Munna Bhais caught on the first day of the third phase of teacher recruitment exam.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पहले दिन ही अलग-अलग जगह से 8 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। इसमें कोई दूसरे के बदले नकली अभ्यर्थी बनकर परीक्षा केंद्र में आ पहुंचे तो कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ परीक्षा देने पहुंचे थे। अलग-अलग जगह से 8 मुन्ना भाई (नकली अभ्यर्थी) को पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि आयोग ने की। आयोग के परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि – अभी अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट लिया जा रहा है। अभी तक के मिले जानकारी के अनुसार 8 मुन्ना भाई (नकली अभ्यर्थी) को पकड़े जाने की सूचना है।
वही आयोग ने परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि – शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहले दिन 71 प्रतिशत की उपस्थिति रही। पहले दिन की परीक्षा जो 19 जुलाई (शुक्रवार) को संपन्न हुई, में शामिल होने के लिए 2 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

सिर्फ पूर्णिया से 4 मुन्ना भाई धराए
आयोग के मुताबिक जो अलग-अलग जगह से 8 नकली छात्र को पकड़ा गया, उसमें 4 मुन्ना भाई सिर्फ पूर्णिया से धराए। इस संबंध में अपर समाहर्ता रवि राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि – चारों को जेल भेज दिया गया है। आगे उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि – मिलिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (परीक्षा केंद्र) से परीक्षार्थी राजीव कुमार की जगह संतोष कुमार परीक्षा देने पहुंचे थे। वहीं राहुल कुमार की जगह रवि रंजन कुमार और संजीव कुमार की जगह सुबोध कुमार को परीक्षा देते हुए परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मरियम नगर परीक्षा केंद्र से राहुल कुमार की जगह रोहित यादव को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों पर यह कार्रवाई तब हुई जब केंद्र पर परीक्षार्थी के फोटो से उनका चेहरा का मिलान किया गया। जब फोटो मिलान से शक हुआ तो उनसे अन्य पेपर भी सत्यापन करने को कहा। जब फोटो और अन्य दस्तावेज का सत्यापन में उसे फर्जी पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

परीक्षा में धांधली को लेकर आयोग पहले से ही अलर्ट
आपको बता दें कि BPSC की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की शुरुआत 19 जुलाई (शुक्रवार) से हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार के धांधली ना हो इसके लिए आयोग पहले से ही सतर्क हैं। पहले दिन (19 जुलाई को) मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए पैटर्न पर परीक्षा संपन्न की। आयोग ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक को रोकने के लिए इस बार कई बदलाव किए हैं। इस बार की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों की कलर कोडिंग कराई गई है। प्रत्येक जिला में अलग-अलग कलर कोडिंग के हिसाब से प्रश्न पत्र भेजे गए।
आपको बता दें कि पहले दिन यानी 19 जुलाई (शुक्रवार) को कक्षा छठी से कक्षा आठवीं के लिए शिक्षक भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत के विषय शामिल थे। परीक्षा दोपहर 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक चली। पहले दिन की परीक्षा राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 404 केंद्रों पर आयोजित हुई।

अभी 3 दिन और चलेगी परीक्षा
आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार BPSC TRE – 3.0 की परीक्षा कुल 4 दिनों में संपन्न होगी। 19 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक के लिए संपन्न हुआ था।
20 जुलाई को कक्षा 1 से 5 के लिए, 21 जुलाई को कक्षा 9 से 10 के लिए और 22 जुलाई को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की परीक्षा आयोजित होगी। आयोग के अनुसार तीसरे चरण में कुल 87774 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग इस बार कदाचार मुक्त कराने के संबंध में अभ्यर्थियों की जांच को लेकर काफी सतर्क है। इसके लिए आयोग ने सभी जिले के डीएम को जिम्मेदारी सौंपते हुए सख्त निर्देश दिया है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों को पकड़ने के लिए विशेष प्रकार के उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र जैमर के साथ-साथ आयोग कार्यालय से लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी।

You cannot copy content of this page