बिरसा मुंडा : भेड़ चराने वाले बालक से लेकर धरती आबा बनने तक की कहानी।

Birsa Munda: The story from a sheep herder to becoming Dharti Aaba.

लेकिन अफसोस की बात यह है कि उन वीर सपूतों में भी सभी को समान जगह नहीं मिल सका। आपसे जब भी कोई स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पूछते होंगे तो आपके जहन में किन लोगों का नाम आता है? अधिकतर लोगों के मन में स्वतंत्रता सेनानी के रूप में चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक आदि का नाम आता है। क्योंकि हम लोगों को बस इन्हीं के बारे में पढ़ाया गया है। पर ऐसे कई शूरवीर हैं जिन्हें इतिहास के पन्नों से दफन कर दिया, जबकि आजादी की लड़ाई में उनका भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने भी अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ते हुए अपनी शहादत दे दी। लेकिन उन्हें वह जगह सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि वह निचली जाति से आते थे।

You cannot copy content of this page